• Breaking News

    अनलॉक में शुरू होने वाला है भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला

    प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में भर्ती संस्थानों को अपनी परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी। उप्र लोकसेवा आयोग, उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं टलने से भर्तियों का सिलसिला भी थमा था। अनलॉक में भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला पुन: आरंभ होने वाला है। तीनों भर्ती संस्थान दिसंबर माह तक महत्वपूर्ण पदों की भर्ती परीक्षाएं कराएंगे। जबकि कई विभागों की भर्तियां दो-तीन माह के अंदर पूरी करने की तैयारियां भी चल रही हैं।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    लॉकडाउन के कारण यूपीपीएससी व कर्मचारी चयन आयोग को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर नए सिरे से जारी करना पड़ा। वहीं, उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को एडेड डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। यह परीक्षा अब 11 अक्टूबर को होगी।

    यूपीपीएससी की प्रस्तावित परीक्षाएं

    18 जुलाई से : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018

    16 अगस्त : खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019

    23 अगस्त : कंप्यूटर सहायक (उप्र लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019

    25 अगस्त से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019

    13 सितंबर : आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016

    19 सितंबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019

    11 अक्टूबर : पीसीएस/ एसीएफ/आरएफओ प्री 2020

    एक नवंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019

    22 नवंबर : उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी स्क्रीनिंग परीक्षा 2016

    छह दिसंबर : खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019

    22 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016

    22 जनवरी 2021 से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020

    13 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020

    एसएससी की प्रस्तावित परीक्षाएं

    17 से 21 अगस्त व 24 से 27 अगस्त तक : कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर-1 की रुकी परीक्षा होगी।

    एक से चार सितंबर तक : जेई 2019 पेपर-1 की परीक्षा।

    सात से नौ सितंबर तक : सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 होगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes